दिवाली के बाद CM खट्टर ने सरकारी कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, अब होगा प्रमोशन बस ये परीक्षा पास करनी

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार की आज हुई कैबिनेट बैठक में 12 प्रस्ताव रखे गए जिसमें से 11 को मंजूरी मिल गई. मुख्यमंत्री सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक के बाद रेजांगला चौक गुरुग्राम से दिल्ली के सेक्टर 21 द्वारका के बीच मेट्रो रेल कनेक्टिविटी परियोजना की डीपीआर को मंजूरी दी.1687करोड के DPR का कार्य अगले साल शुरू होगा और 2027 तक पूरा हो जाएगा.

Manohar Lal Khattar CM Haryana

मनोहर लाल ने बताया कि प्रदेश में चिटफंड कंपनियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. उन्होंने बताया कि अब कंपनियों के जरिए मनी सरकुलेशन करना अपराध माना जाएगा पुलिस प्राधिकरण को ऐसी कंपनियों को बंद करने की धमकी दी गई है. कैबिनेट ने एसजीपीसी की सदस्य 41 सदस्यों वाली एंडहाक कमेटी बनाने का फैसला लिया गया है. इसके लिए सरकार जल्द ही आदेश लाएगी.

सीएम ने बताया कि अब जन व्यवस्था अभियांत्रिकी विभाग में 5 वह 7 वर्ष का अनुभव रखने वाले ग्रुप C तथा D के कर्मचारियों को पदोन्नति के अवसर मिलेंगे इसके लिए उन्हें विभागीय परीक्षा पास करनी होगी. इसके लिए हरियाणा पीडब्ल्यूडी के कनिष्ठ अभियंता ग्रुप सी सेवा नियम 1986 में संशोधित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.