Sidhu Moosewala Death: गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी, FB पर लिखी चौंका देने वाली पोस्ट

चंडीगढ़, Sidhu Moosewala Death | पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की कल रविवार शाम हुई हत्या ने सभी को हैरान कर दिया. सिद्धू मुसेवाला की हत्या पंजाब के मानसा जिले के पास उनके गांव जवाहरके में की गयी. हमलावरों ने दिनदहाड़े मूसेवाला पर सरेआम AK-47 से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है सिंगर पर करीब 30 से 40 राउंड फायर किये गए. घटना के समय मुसेवाला की कार में उनके दो साथी एक आगे की सेट पर और एक पीछे की सीट पर सवार थे. इस घटना में उनके दोनों साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जा रहा है शनिवार को ही पंजाब सरकार ने सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा घटाई थी और चार में से दो सुरक्षाकर्मी वापस बुला लिए गए थे. वही अब इस मामले में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने एक चौंका देने वाला खुलासा किया है.

ट्रेंडिंग-  BSNL का धमाकेदार प्लान: सालभर की वैलिडिटी, डेली 2GB डेटा; कीमत Jio से भी आधी

Sidhu Moose Wala

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धू मूसेवाला को लंबे समय से गैंगस्टरो से धमकी मिल रही थी, लेकिन इसके बावजूद सिंगर को पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने कल ही कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए सुरक्षा वापिस ले ली. कल ही आप सरकार ने सिद्दू मूसेवाला समेत 424 VIP की सुरक्षा वापस ली है. इसी बीच अब सिद्दू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ले ली है. उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट लिख चौंका देने वाला खुलासा किया है. हालांकि गोल्डी बराड़ इस समय कनाडा में है. वही पंजाब के डीजीपी वीके भावरा ने भी प्रेस कोंफ्रेंस के दौरान मूसेवाला की हत्या का जिम्मेदार बराड़ और जेल में बंद गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्नोई को बताया है.

गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने लिखी ये फेसबुक पोस्ट

बता दें सिद्दू मूसेवाला की हत्या के तीन घंटे बाद ही गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने एक फेसबुक पोस्ट लिख सभी को चौंका दिया. इस पोस्ट में बराड़ ने मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है. उसने अपनी पोस्ट में लिखा – ये जो सिद्दू मूसेवाला का काम हुआ उसकी जिम्मेदारी में गोल्डी बरार, सचिन विश्नोई, लोरेन्स विश्नोई लेते है. मेरे साथी की हत्या के मामले में मूसेवाला का नाम आया था, लेकिन अपनी पहुंच के चलते वह बच गया और सरकार ने उसे सजा नहीं दी, इसलिए हत्या को अंजाम दिया है. उसने लिखा मेरे साथियो की हत्या में मूसेवाला का नाम आया था, लेकिन अपनी पावर के बल पर यह बच गया. और इसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई, न ही सरकार ने उसे कोई सजा दी. जिसके चलते मैंने हत्या को अंजाम दिया.

ट्रेंडिंग-  BSNL का धमाकेदार प्लान: सालभर की वैलिडिटी, डेली 2GB डेटा; कीमत Jio से भी आधी

Goldy Brar Viral Screenshot

कौन है सिद्दू मूसेवाला ?

सिद्धू मूसेवाला पंजाब के जाने-माने सिंगर है. उनका जन्म 17 जून 1993 को मनसा जिले के मूसावाला गांव में हुआ था. उनकी माँ गांव की सरपंच थी. मूसेवाला ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में पंजाब से अपनी पढ़ाई पूरी की. शुरुआत से ही उन्हें सिंगर बनने का सपना था. जिसके चलते उन्होंने कॉलेज के दिनों सी ही सिंगिंग सीखना शुरू कर दिया था. इसके बाद सिद्धू कनाडा चले गए. फिर वही से उन्होंने अपने म्यूजिक करियर की शुरुआत की. सिद्धू मूसेवाला ने एक से भड़कर एक पंजाबी हिट सांग्स गाये. वही आज सोशल मीडिया पर उनके फैंस की संख्या लाखों में है. इसके अलावा सिंगर मूसेवाला ने पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर आम आदमी पार्टी के विजय सिंगला के खिलाफ मनसा सीट से चुनाव भी लड़ा था. हालांकि मूसेवाला को 63,323 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.