चंडीगढ़ | हरियाणा वासियो को जल्द ही अब एक और फोरलेन हाईवे की सौगात मिलने जा रही है. इस बात की जानकारी हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला द्वारा दी गयी. दुष्यंत चौटाला ने नारनौंद में जेजेपी द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए बताया कि इस साल नारनौंद हलके में किसानों की फसल को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा. इस चीज़ का इंतजाम बारिश का मौसम शुरू होने से पहले ही करा दिया जायेगा. ताकि किसानों को उनकी फसल बर्बाद होने से बचाया जा सके. इसके साथ ही दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा वासियो को जल्द मिलेगी एक और फोरलेन हाईवे की सौगात मिलने जा रही है.
बता दें बीते दिनों हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कई बड़ी परियोजनाओं की घोषणा की. साथ ही उन्होंने बताया नारनौंद शहर के दोनों तरफ बाईपास रोड बनेगा और हांसी-नारनौंद-जींद-कैथल स्टेट हाईवे को फोरलेन हाईवे बनवाया जायेगा जोकि कई शहरो और जिलों को जोड़ेगा. साथ ही, उन्होंने बताया कि यदि जमीन उपलब्ध हो जाती है तो इस क्षेत्र में बड़ी औद्योगिक इकाई स्थापित हो सकती है. इसके अलावा नारनौंद हलके के छह सब स्टेशनों को भी अपग्रेड कराया जायेगा. साथ ही उन्होंने कहा – पिछले ढाई साल में 350 करोड़ के विकास कार्य किए है. लगभग एक हजार करोड़ रुपये सड़कों पर ही खर्च किए जाने है.
दुष्यंत चौटाला ने बताया कि राज्य सरकार कि ओर से प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए कई तरह के प्रयास किये जा रहे है. अबतक कई एक्सप्रेसवे और हाईवे का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. वही कई हाईवे पर अभी भी कार्य चल रहा है. इसके अलावा हमारी सरकार किसानों के कल्याण के लिए भी कई कार्य कर रही है. इसके लिए कई तरह की योजनाए भी लागू की जा रही है. अभी हाल ही में राज्य सरकार की ओर से किसानों के लिए एक ऐसी योजना लागू की है. जिसमे यदि आगजनी से फसल जल जाती है तो इसका पूरा मुआवजा सरकार की ओर से दिया जायेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.