चंडीगढ़। CET Exam 2022| हरियाणा में होने वाले कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट को लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह ने विद्यार्थियों से किसी प्रकार की अफवाह और सोशल मीडिया पर चल रहे अनावश्यक खबरों से बचने की अपील की है. उन्होंने साफ कर दिया है कि टीईटी का एग्जाम निर्धारित समय 5 और 6 नवंबर को होगा जिसके लिए परीक्षा केंद्र निर्धारित करने के साथ ही तमाम तैयारी कर दी गई है. बताया गया है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से कराए जाने वाले इस परीक्षा से 5 जिलों को दूर रखा गया है. नकल और अन्य विवादों के कारण एजेंसी ने यहां परीक्षा लेने व सेंटर बनाने से इंकार कर दिया है. खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को पत्रकार सम्मेलन के दौरान इसकी पुष्टि करते हुए रोहतक जींद नूह दादरी और झज्जर का नाम लिया है. इन जिलों में नकल के मामले ज्यादा होने के कारण सेंटर नहीं बनाए गए.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को सीईटी परीक्षा की जिम्मेदारी दी गई है. मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया है. कि एक से डेढ़ माह के बाद परीक्षा का परिणाम जारी होगा. हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से भी साफ कर दिया गया है कि निर्धारित तारीख को पर सुबह 10:00 से 11:45 तक इस परीक्षा के लिए रिर्पोटिंग टाइम 8:00 रहेगा. और दूसरी शिफ्ट में होने वाले पेपर का रिर्पोटिंग टाइम 1:30 रहेगा. और बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि 2 अक्टूबर को शाम तक सभी के एडमिट कार्ड जारी भी कर दिए जाएंगे और इस सर्टिफिकेट के 3 साल तक वैलिडिटी होगी जो आप यह सीईटी पेपर देंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.