CET परीक्षा की तिथि को लेकर अभ्यर्थी असमंजस में, जाने किस दिन होगा CET नवंबर में

चंडीगढ़। हरियाणा के सरकारी विभागों बोर्ड निगम और स्वायत संस्थानों में तृतीय श्रेणी मतलब कि ग्रुप c के पदों की भर्ती के लिए 5 और 6 नवंबर को होने वाले संयुक्त पात्रता परीक्षा टीईटी को लेकर अभ्यर्थियों में संशय है. CET को लेकर प्रशासनिक स्तर पर 17 जिलों में इंतजाम किए जा रहे हैं. लेकिन अभी तक परीक्षा तिथि को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA ने न तो कोई सार्वजनिक नोटिस अधिसूचना जारी की है. और नाही हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को पुष्टिकरण पत्र दिया है.

HSSC

परीक्षा संचालक की जिम्मेदारी उठाने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा कंफर्मेशन लेटर नहीं दिया जाने से HSSC भी परीक्षा तिथियों का सार्वजनिक नोटिस जारी नहीं कर पा रही है. ऐसे में CET के लिए आवेदन करने वाले 11.34 लाख युवाओं में परीक्षा की तिथियों को लेकर धड़कनें बढ़ी हुई है. हालांकि HSSC के अध्यक्ष भोपाल सिंह कह चुके हैं. कि CET 5 और 6 नवंबर को होगा. परीक्षा के चार-पांच दिन पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकेंगे. वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कि सभी अभ्यार्थियों को दूसरे जिले में स्थित परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने और ठहरने के लिए पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए 5000 से अधिक बसों की जरूरत पड़ेगी. जबकि रोडवेज बेड़े में वर्तमान में करीब 2600 बसे हैं. ऐसे में CET के लिए सरकारी स्तर पर निजी स्कूल कॉलेजों की बसों की सेवाएं लेने की रणनीति बनाई गई है.

जल्द ही मोबाइल ऐप और पोर्टल लांच किए जाएगा. जिस पर अभ्यार्थी बसों की एडवांस बुकिंग कर सकेंगे प्रत्येक बस अड्डे और रेलवे स्टेशनों पर हेल्पडेस्क स्थापित किए जाएंगे. ताकि परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी ना हो. जिला उपायुक्तों को अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला परिवहन प्रबंधक समितियों का गठन करने को कहा गया है. जिसमें पुलिस अधीक्षक और रोडवेज महाप्रबंधक भी होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.