हरियाणा में आम आदमी पार्टी लड़ेगी आदमपुर का उपचुनाव – अनुराग ढांडा

चंडीगढ़ | कुछ दिनों पहले ही कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस से इस्तीफ़ा देने के बाद बीजेपी में शामिल हुए है. वही उनके इस्तीफे के बाद अब आदमपुर सीट खाली हो गई है. ऐसे में अब इस सीट पर उपचुनाव होना है. जिसको लेकर रविवार को आम आदमी पार्टी ने घोषणा कर दी है. दरअसल, रविवार को आप पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय सलाहकार अनुराग ढांडा आदमपुर मंडी में तिरंगा यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे. जहां उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि – आम आदमी पार्टी हरियाणा में आदमपुर का चुनाव लड़ेगी.

arvind kejriwal

कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफे के बाद अब आदमपुर सीट खाली हो गई है. ऐसे में अब इस सीट पर उपचुनाव होना है. जिसको लेकर रविवार को आम आदमी पार्टी ने घोषणा कर दी है. दरअसल, रविवार को आप पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय सलाहकार अनुराग ढांडा आदमपुर मंडी में तिरंगा यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे. जहां उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि – आम आदमी पार्टी हरियाणा में आदमपुर का चुनाव लड़ेगी.

गौरतलब है बीते कुछ दिनों पहले ही कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस से इस्तीफ़ा देकर बीजेपी में शामिल हुए है. ऐसे में अब इस सीट पर उपचुनाव होगा. जिसको लेकर बीते कई दिनों से चल रही असमंजस की स्थिति रविवार को खत्म हुई. वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने घोषणा करते हुए बताया कि – आम आदमी पार्टी भी आदमपुर विधानसभा सीट में उपचुनाव लड़ेगी. साथ ही उन्होंने कहा ये चुनाव हरियाणा में बदलाव के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

बता दें अनुराग ढांडा की इस घोषणा के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. अनुराग ढांडा ने हरियाणा की जनता के लिए कहा कि जनता के सामने विकल्प है. हमारी पार्टी जिस तरह दिल्ली और पंजाब में फ्री शिक्षा और फ्री चिकित्सा पर काम कर रही है. उससे पूरा देश प्रभावित है. ऐसे में अब आदमपुर की जनता के पास इससे अच्छा बदलाव का सुनहरा अवसर नहीं है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.