हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, 27 अक्टूबर को नहीं खुलेंगे स्कूल; नोटिस जारी

चंडीगढ़ | हरियाणा में 27 अक्टूबर को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे. स्कूल शिक्षा निदेशालय ने हरियाणा के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में भैया दूज उत्सव पर छुट्टी की घोषणा की है. राज्य भर के स्कूल गुरुवार 27 अक्टूबर को बंद रहेंगे. स्कूल शिक्षा निदेशालय पंचकूला के सहायक निदेशक कुलदीप मेहता ने एक लेटर में कहा है कि भैया दूज के अवसर पर स्कूल बंद रहेंगे.

school student

आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर उत्सव की छुट्टी की घोषणा की गई है. ट्वीट में लिखा गया है शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी सरकारी प्राइवेट तथा एडेड विद्यालयों में भैया दूज के उपलक्ष में 27 अक्टूबर 2022 को अवकाश घोषित किया है. इस संबंध में राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. विभाग ने सभी अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे राज्य में 27 अक्टूबर को स्कूल की छुट्टी के आदेश के अनुपालन सुनिश्चित करें.

स्कूल आमतौर पर धनतेरस दिवाली और भैया दूज के कारण 5 दिन की छुट्टी देते हैं. इस वर्ष दिवाली 24 अक्टूबर को मनाई जा रही है. वहीं,, भैया दूज 27 अक्टूबर को 2022 को मनाई जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.