जॉब डेस्क | चण्डीगढ़ में अलग-अलग पदों पर जैसे कि चौकीदार , रिस्टोर, इंजीनियर, स्टैनों व रिपोर्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की मांग की गई है. ऐसे में महिला या पुरुष कोई भी पद के लिए आवेदन कर सकता है.
योग्यता
आठवीं / दसवीं/ स्नातक/ डिप्लोमा पास
बता दें कि निम्नांकित 11 रिक्त पदों पर भर्ती के लिये भारतीय नागरिकों से आवेदन पत्र आमन्त्रित किए जाते हैं:
भर्ती की अधिक जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं, उसके बाद ही अप्लाई करें.
ऐसे में वेतन की बात करें तो वेतन लगभग 16900 से 142400 कहा गया है. बता दें कि विभिन्न पदों के लिए विभिन्न वेतनमान भी जारी किया गया है.
आयु सीमा
आयु की गणना अन्तिम तिथि के मुताबिक़ की जाएगी. एससी, एसटी, बौसी व भूतपूर्व सैनिकों को उपरी आयु में हरियाणा सरकार के नियमानुसार प्रदान की जाएगी.
आवेदन का पता
भर्ती के लिये इच्छुक उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र में इस प्रकार भेजना होगा कि वह दिनांक 04.05.2021 तक या उससे पहले Secretary, Haryana Vidhan Sabha Secretariat, Sector- -1. Chandigarh के पते पर आवश्यक दस्तावेजों को स्वयं सत्यापित प्रतियों के साथ केवल पंजीकृत डाक द्वारा पहुंच जाये.
आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले दस्तावेज
आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाण पत्रों को स्वयं सत्यापित प्रतियां भेजी जाएं मूल प्रमाण पत्रों को आवेदन के साथ नहीं भेजना चाहिये.
- शैक्षिक व व्यवसायिक योग्यता के प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट)
- जन्म तिथि का प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (यदि आरक्षित वर्ग से सम्बन्धित हैं)
- 1 स्वयं का पूरा डाक पता लिखा लिफाफा
- अन्य सामान्य शर्ते व निर्देश आकार का फोटोग्राफ
सामान्य शर्ते एवं निर्देश
- आवेदन वाले लिफाफे पर Application for the post of तथा अपना जाति वर्ग अवश्य लिखें.
- आवेदन के सभी कालम स्पष्ट एवं बड़े अक्षरों में भरे जाएंगे.
- आवेदन में किसी प्रकार की कटिंग या ओवरराइटिंग न करें.
- उक्त पदों के लिये किसी भी वर्ग का आवेदक अपना आवेदन भेज सकता है। पदों की संख्या में कमी या वृद्धि संभावित है.
- इस निर्देश को स्वयं के पास रखें, आवेदन के साथ संलग्न करके न भेजें.
- साक्षात्कार परीक्षा के लिये आवेदकों को अपने जोखिम व खर्चे पर आना होगा.
- किसी भी आवेदक को कोई टीए या डीए नहीं दिया जाएगा। आवेदकों को दसवों या उच्च शिक्षा तक हिन्दी या संस्कृत का ज्ञान हो.
- यदि एक से अधिक पदों के लिये आवेदन करना चाहते है तो प्रत्येक पद के लिये अलग-आवेदन का प्रयोग करें.
- केवल आवेदको के लिए ही कॉल लेटर जारी किया जाएगा.
- सेवारत आवेदक अपना आवेदन पत्र उचित माध्यम से भेजें.
- रिपोर्टर हिन्दी व अंग्रेजी तथा जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर के पदों के लिये आवेदकोट पर कार्य का ज्ञान होना चाहिये. उपरोक्त जानकारी सूचनार्थ है. सम्पूर्ण जानकारों के लिये 20 अप्रैल दैनिक ट्रिब्यून देखें.
- किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिये प्रकाशक या विक्रेता जिम्मेवार नहीं होगा.किसी भी विवाद के लिये न्याय क्षेत्र केवल रेवाड़ी न्यायालय होगा.