पंचकूला | हरियाणा सरकार ने आगामी होमगार्ड की भर्ती में पारदर्शिता लाने के लिए मौजूदा भर्ती नियमों में बदलाव करने का फैसला लिया है. जानकारी के मुताबिक, हरियाणा सरकार ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जानकारी साझा करते हुए लिखा है कि “हरियाणा सरकार ने होमगार्डों की भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने और पात्र नए लोगों को स्वेच्छा से अपनी सेवाएं देने का अवसर प्रदान करने के लिए भर्ती संबंधी नियमों में बदलाव किए हैं.”
वहीं, एक दुसरे ट्वीट में लिखा है कि “होमगार्ड की नई भर्ती प्रक्रिया के अनुसार, स्वयंसेवकों के रूप में नामांकित होने के इच्छुक उम्मीदवारों को शारीरिक मानदंड, दौड़ जैसी शारीरिक दक्षता प्रक्रिया के साथ-साथ लिखित परीक्षा से भी गुजरना पड़ेगा.”
होमगार्ड भर्ती के नए नियम
हरियाणा में होमगार्ड की नौकरी पाने के लिए पहले उम्मीदवार को 10वीं पास होना जरूरी था. लेकिन, कुछ समय पहले इस नियम में बदलाव किया गया है. बदलाव के बाद, अब 12वीं पास उम्मीदवार ही होमगार्ड भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है. साथ ही, आपको बता दे कि होमगार्ड की नौकरी में सेवा और भर्ती नियम पुलिस की तर्ज पर ही हैं.