नई दिल्ली | TATA समूह के एक और शेयर ने कम समय में निवेशकों को अमीर बना दिया है. शेयर बाजार के रुझानों को समझना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन जिसने भी इसे समझा, उसने इसे अपना काम समझा. इसलिए कहा जाता है कि आप कभी नहीं जानते कि शेयर बाजार आपको मंजिल से मंजिल तक कब ले जाएगा. जरा सी चूक भी आपको जमीन पर गिरा सकती है. टाटा समूह के कई शेयरों ने पहले भी निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है.
निवेशकों की संपत्ति 10 गुना बढ़ी
इस बार TATA के एक और शेयर ने निवेशकों की झोली भर दी है. टाटा समूह के स्मॉल-कैप स्टॉक तेजस नेटवर्क ने निवेशकों को आश्चर्यजनक रिटर्न दिया है. दो साल के भीतर कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 900% का जबरदस्त रिटर्न दिया है. दो साल में निवेशकों की संपत्ति 10 गुना बढ़ी है. चालू वित्त वर्ष में ही इस शेयर ने करीब 70% का रिटर्न दिया है.
शेयर की कीमत 71.7 दो साल पहले
मंगलवार को बंद हुए कारोबारी सत्र में शेयर 711 रुपये की तेजी के साथ बंद हुआ. मौजूदा बाजार भाव पर कंपनी का मार्केट कैप करीब 10,807.41 करोड़ रुपये है. दो साल पहले आज यानी 16 अक्टूबर 2020 को बीएसई पर इस शेयर की कीमत करीब 71.7 रुपये थी. तब से यह मल्टीबैगर शेयर 10 गुना बढ़कर 711 रुपये हो गया है.
शेयर का 52 सप्ताह का निचला स्तर 360.60 रुपए है. 10 अक्टूबर को TATA का यह स्टॉक भी 773 रुपए के 52 सप्ताह के उच्च स्तर को छू गया था. अगर आपने 16 अक्टूबर 2020 को तेजस नेटवर्क के स्टाफ में 10 लाख का निवेश किया होता तो यह बढ़कर 10 लाख हो जाता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.