Multibagger Stock: इस सरकारी रिफाइनरी कंपनी ने Investers को बनाया करोड़पति, 3 महीने में रकम हुई डबल

बिज़नस डेस्क, Multibagger Stock | बीते कुछ महीनों से शेयर बाजार के हालत काफी खराब है. ऐसे में इन्वेस्टर्स काफी चिंतित है. ऐसे में भारतीय बाजार से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक भी रिकॉर्ड निकासी करने पर मजबूर हो गये है. वही दूसरी ओर कुछ ऐसे भी शेयर है जिनमे भारी उछाल देखने को मिल रहा है. यह के इन्वेस्टर्स करोड़पति बन गए है. मात्र तीन महीने में उनकी रकम डबल हो गई है.

Stocks

MRPL इन्वेस्टर्स बने करोड़पति 

बता दें जिन कंपनी के शेयर मार्केट में भारी उछाल देखने को मिला है. उनमे सरकारी कंपनी मंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (Mangalore Refinery & Petroling Petrochemical Limited) शामिल है. इस सरकारी रिफाइनरी कंपनी अपने शेयर इन्वेस्टर्स को मालामाल कर दिया है. MRPL स्टॉक में इन्वेस्टर्स को पिछले तीन महीने में दोगुनी रकम का प्रॉफिट मिला है. यानि यदि किसी इन्वेस्टर ने MRPL के शेयर में 3 महीने पहले 1 लाख रूपये इन्वेस्ट किये होंगे तो उनको 2 लाख की रकम मिली होगी. वही बीते 3 महीने में MRPL की वेल्यू में भी 100 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है.

जहां बीते 25 फरवरी को BSE का शेयर 39.55 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर दर्ज हुआ तो वही पिछले सप्ताह यानी 27 मई को यह 78.30 रुपए स्तर पर चढ़ गया. आज के कारोबार में यह स्टॉक मामूली गिरावट देखी साथ 78.75 रुपए के आसपास ट्रेंड कर रहा था. मंगलोर रिफाइनरी ने न केवल स्टॉक मार्केट में शानदार रिजल्ट दिया है. बल्कि मार्च की तिमाही में कंपनी का फाइनेंशियल रिजल्ट भी बेहतरीन देखने को मिला. मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 1006 फीसदी बढ़कर 3,008 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था.

जानकारी के लिए बात दें सरकारी रिफाइनरी कंपनी मंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड कच्चे तेल को रिफाईन करने के साथ गैस और लिक्विड फ्यूल का भी बिजनेस करती है. इसके अलावा यह कंपनी हाई स्पीड डीजल, मोटर स्पिरिट, एविएशन फ्यूल भी बनाती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.