योग दिवस पर अग्निवीरों को बड़ी सौगात, हरियाणा सरकार ने दी नौकरी की गारंटी

भिवानी | अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पुरे हरियाणा में योग की धूम मची हुई है. प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित योग कार्यक्रमों में लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया. राज्‍यभर में आयोजित योग कार्यक्रम में लोगों ने प्रधानमंत्री का संदेश व योग दिवस पर संबोधन सुना और उनके साथ योग किया. भिवानी में आयोजित कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल ने योग के जीवन में महत्‍व के बारे बताया. उन्‍होंने कहा कि योग से शरीर व मन स्‍वस्‍थ रहता है. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल ने बड़ी घोषणा की है.

Manohar Lal Khattar CM Haryana

उन्‍होंने कहा कि अग्निपथ में भर्ती होने के बाद नौकरी पूरी कर वापस आने वाले युवाओं को पुलिस और ग्रुप सी में गारंटी के साथ नौकरी दी जाएगी. हमारी सरकार इस योजना के तहत नौकरी पूरी कर वापस लौटने वाले युवाओं को हर क्षेत्र की नौकरियों में प्राथमिकता देंगे. सीएम ने कहा कि यह योजना युवाओं के हित में है. विपक्ष लगातार युवाओं को बरगला कर उन्हें आंदोलन करने के लिए उकसा रहा है.

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हमें इस योग दिवस पर संकल्प लेना होगा कि अगले योग दिवस तक जीवन में एक बदलाव लाएं. इस योग दिवस पर प्रण लें कि अपने जीवन में एक पेड़ अवश्य लगाएं और नशे का त्याग करें. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 1000 योगशाला खोली जा रही है और योग शिक्षक भर्ती किए जा रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.