भिवानी | अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पुरे हरियाणा में योग की धूम मची हुई है. प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित योग कार्यक्रमों में लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया. राज्यभर में आयोजित योग कार्यक्रम में लोगों ने प्रधानमंत्री का संदेश व योग दिवस पर संबोधन सुना और उनके साथ योग किया. भिवानी में आयोजित कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल ने योग के जीवन में महत्व के बारे बताया. उन्होंने कहा कि योग से शरीर व मन स्वस्थ रहता है. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल ने बड़ी घोषणा की है.
उन्होंने कहा कि अग्निपथ में भर्ती होने के बाद नौकरी पूरी कर वापस आने वाले युवाओं को पुलिस और ग्रुप सी में गारंटी के साथ नौकरी दी जाएगी. हमारी सरकार इस योजना के तहत नौकरी पूरी कर वापस लौटने वाले युवाओं को हर क्षेत्र की नौकरियों में प्राथमिकता देंगे. सीएम ने कहा कि यह योजना युवाओं के हित में है. विपक्ष लगातार युवाओं को बरगला कर उन्हें आंदोलन करने के लिए उकसा रहा है.
मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि चार साल सेना में रहकर देश सेवा करके आने वाले अग्निवीर को #हरियाणा में गारंटीड नौकरी दी जाएगी। ग्रुप सी की नौकरी हो या फिर पुलिस की, जो भी अग्निवीर सेना से वापस आकर नौकरी करना चाहेगा, उसे गारंटीड नौकरी दी जाएगी।#Agniveer pic.twitter.com/7kIZ3VInCw
— DPR Haryana (@DiprHaryana) June 21, 2022
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हमें इस योग दिवस पर संकल्प लेना होगा कि अगले योग दिवस तक जीवन में एक बदलाव लाएं. इस योग दिवस पर प्रण लें कि अपने जीवन में एक पेड़ अवश्य लगाएं और नशे का त्याग करें. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 1000 योगशाला खोली जा रही है और योग शिक्षक भर्ती किए जा रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.