नए अंदाज में वापस आई Hero Honda की ‘आइकॉनिक’ बाइक CD100, जानें कीमत और खूबियों की पूरी डिटेल

नई दिल्ली | हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) और होंडा (Honda) की पार्टनरशिप के बाद भारत के बाजार में हीरो होंडा CD100 (Hero Honda CD100) लॉन्च होने वाली पहली बाइक थी. बता दें कि उन दिनों में यह बाइक सभी लोगों की पसंद थी और करीबन हर भारतीय इसे खरीदना चाहता था. बता दें कि उस समय की ये आइकॉनिक बाइक अपनी मजबूती, परफॉर्मेंस और किफायती दाम के चलते लोगों द्वारा खूब पसंद की जाती थी. उस समय पर यह बाइक खूब पसंद की जाने वाली बाइक कहलाती थी.

cd 100

ऐसे में यदि आप भी इस बाइक को खरीदने की इच्छा रखते हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. बता दें कि Honda ने इस आइकॉनिक मोटरसाइकिल को नए अवतार में एक बार फिर से लॉन्च किया है. जी हां दोस्तों, हाल ही में अभी कंपनी ने इसे चीन के बाजार में पेश किया है. यहां पर हम आपको मुख्य रूप से जानकारी दें दे कि चीन में इसे Honda CG125 स्पेशल नाम से लॉन्च किया गया है.

जापान की बाइक निर्माता होंडा की चीन एफिलिएट कंपनी वुयांग होंडा ने हाल में ही CG125 स्पेशल घरेलू बाजार में लॉन्च की है. ऐसे में यदि बात करें इसकी कीमत की तो चीन में इसे केवल 7,480 युआन के लॉन्चिंग प्राइस टैग के साथ पेश किया गया है. साथ ही साथ हम आपको मुख्य रूप से जानकारी दें दे कि यह भारतीय रुपये के मुताबिक से लगभग 89,800 रुपये है. बता दें कि कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन को पुराने रेट्रो अंदाज में वाइट एंड ब्लू रंग में लॉन्च किया गया है. यह भारत में बिकने वाली होंडा हाइनेस CB350 से काफी अधिक मिलती जुलती है.

भारत में कब होगी लॉन्च ?

भारत में इस बाइक की एंट्री कब तक होगी इस मामले में कंपनी की तरफ़ से अभी तक कोई ख़ास और उपचारिक तौर पर किसी भी तरह से कोई घोषणा नहीं की गई है परंतु होंडा ने थोड़े समय पहले जारी किए एक बयान में यह कहा था कि कंपनी भारत में कई किफायती और बेहतर माइलेज वाले मॉडल लॉन्च करती हुई नज़र आ सकती है. ऐसे में यह मुमकिन है कि कंपनी इस बाइक को जल्द ही भारत में भी लॉन्च कर सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.