नई दिल्ली | जब ब्रांड की बात की जाती है तब देश की जानी मानी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors का जिक्र सबसे पहले किया जाता है. बता दें कि Tata Motors देश की उन चुनिंदा ब्रांड्स में से एक है जो बाजार के धीमा होने के बाद भी मार्किट में अपनी जगह और पहचान लगातार बनाएं हुए है. बता दें कि इसकी सबसे बड़ी और मुख्य वजह यही है कि कंपनी का व्हीकल लाइनअप है, जो अब पूरी तरह से बदल गया है. इसके अतिरिक्त तकरीबन हर सेग्मेंट में कंपनी की एंट्री और एग्रेसिव मार्केटिंग ने भी बिक्री चार्ज को काफी उंचाई दी हैं.
इसी दौरान बता दें कि बीते माह यानी फरवरी में टाटा की सबसे सस्ती एसयूवी Punch की रिकार्डतोड़ बिक्री हुई है और इसी के साथ इस कार ने Hyundai Creta को जबरदस्त और जोरदार टक्कर दी है.
Hyundai Creta की बिक्री पर पड़ा गहरा असर
बता दें कि यह दोनों ही भिन्न भिन्न आकार और साइज सेग्मेंट की गाड़ियां हैं, परंतु जिस प्रकार से पंच ने ग्राहकों के बीच अपनी जगह बनाई है उससे यह साफ़ तौर पर साबित हो गया है कि यह गाड़ी लंबी रेस का घोड़ा है. इसी दौरान हम आपको मुख्य रूप से जानकारी दें दे कि बिक्री के आंकड़ों के आधार पर कहा जा सकता है कि बीते माह यानी फरवरी में जहां Hyundai ने Creta के कुल 9,606 गाड़ियों की बिक्री दर्ज कराई है वहीं दूसरी तरफ Tata Punch ने कुल 9,592 गाड़िया बेच कर अपनी जगह बनाई है. आपकों इस बात से अवगत करा दे कि इन दोनों गाड़ियों की बिक्री में केवल 14 यूनिट्स का अंतर है, जो कि बहुत ही मामूली है.
जानें किस मॉडल की हुई कितनी बिक्री
यहां पर हम आपको बता दें कि Tata Nexon सबसे पहले नंबर पर आई है और क्योंकि इसने कुल 12,259 गाड़ियों की बिक्री बीते माह में दर्ज कराई है. इसके बाद Hyundai Venue ने कुल 10,212 इतनी गाड़िया बेच कर दुसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई है. इसके बाद Hyundai Creta और Tata Punch में जोरदार मुकाबला रहा है क्योंकि एक गाड़ी ने कुल 9,606 यूनिट्स की सेल की है तो वही दुसरी तरफ पंच ने कुल 9592 यूनिट्स सेल कर इस दौड़ में अपनी जगह बनाई है. अंत में हम आपको मुख्य रूप से जानकारी दें दे कि Maruti Brezza इस बार कुल 9256 यूनिट्स सेल करने में कामयाब हुई है.
कैसी है नई Tata Punch
टाटा पंच की सबसे खास बातयही है कि इसकी कीमत केवल 5.64 लाख रुपये से लेकर 9.18 लाख रुपये के बीच है. टाटा पंच कंपनी की ओर से बेची जाने वाली सबसे सस्ती एसयूवी मॉडल है. बता दें कि इसे कुल चार ट्रिम प्योर, अकम्पलिस्ड और एडवेंचर, क्रिएटिव वेरिएंट्स में आने वाली इस माइक्रो-एसयूवी को कंपनी ने इंट्रोडक्ट्री रकम के साथ लॉन्च किया है. इस दौरान सामने आई ख़बर के मुताबिक़ कहा जा सकता है कि कंपनी अगले माह इसकी कीमत में कुछ हद तक बढ़ोतरी कर सकती है. इसी दौरान बता दें कि इसमें कुल 5 सीटों वाली इस एसयूवी में सुरक्षा का भी अच्छे से ध्यान रखा गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.