ऑटोमोबाइल डेस्क, Toyota New Fortuner Launch | इन दिनों ऑटोमोबाइल सेक्टर में SUV गाड़ियों की भारी डिमांड है. बाजार में कई शानदार SUV गाड़ियों की लॉन्चिंग हो रही है तो कुछ कतार में है. इसी बीच टोयोटा ने अपने एसयूवी फॉर्च्यूनर के शानदार मॉडल को लांच कर दिया है. यह Toyota Fortuner का नया एडिशन है. Toyota New Fortuner GR एडिशन की धमाकेदार एंट्री के साथ इसके लुक और फीचर्स के फैंस दीवाने हो गए है.
बता दें बैंकॉक में चल रहे इंटरनेशनल मोटर शो 2022 (2022 Bankok International Motor Show) में नई टोयोटा फॉर्च्यूनर गाजू रेसिंग (जीआर) स्पोर्ट एडिशन को शोकेस किया है, जिसके बाद अब इसके बहुत जल्द भारत में भी फॉर्च्यूनर के इस स्पोर्ट एडिशन के लांच होने के कयास लगाये जा रहे है. फ़िलहाल फॉर्च्यूनर का यह नया वेरिएंट इंडोनेशिया में सेल के लिए उपलब्ध हो चुका है. इस एसयूवी गाड़ी का नाम Toyota Fortuner Gazoo Racing Sport Edition है।
स्पोर्टी लुक और फीचर्स
नई Toyota Fortuner Gazoo Racing Sport गाड़ी का स्पोर्टी लूक इसको बेहद शानदार बना रहा है. वही इसके शानदार फीचर्स इस गाड़ी को और भी बेहतरीन बना रहे है. नई टोयोटा फॉर्चूनर में कंपनी ने नए डिजाइन के फॉग लैंप हाउजिंग के साथ स्पोर्टी बंपर दिए है. साथ ही गन-मेटल फिनिश और रेड कलर्ड क्लिप वाली 20 इंच की अलॉय व्हील के साथ ही एयर डैम और बूट लिड पर GR बैजिंग भी मिलेगी. इस बार कंपनी ने इसके रियर बंपर में भी हल्का बदलाव किया है. वही अगर इस स्पोर्टी गाड़ी के कलर की बात की जाय तो कंपनी ने फ़िलहाल इसे ग्लॉसी रेड शेड में पेश किया है. लेकिन आने वाले समय में इसका ब्लैक और वाइट कलर भी देखने को मिलेगा.
न्यू सेफ्टी फीचर
एसयूवी के केबिन में लीजेंडर की तरह ही ब्लैक्ड आउट इंटीरियर मौजूद है. साथ ही इसमें आपको 2.8 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलेगा. जो कि 204PS की पावर और 500Nm का टॉर्क देता है. कंपनी ने इस बार 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है. वही सेफ्टी के लिए भी कई हाई फीचर दिए गये है. न्यू टोयोटा फॉर्चूनर में सेफ्टी का ध्यान रखते हुए ऐल्युमिनियम पेडल्स और सीट्स पर जीआर बैजिंग दी गई है. इसके अलावा कंपनी ने डाइनैमिक रेडार क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और रेड क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट जैसे फीचर भी दिए है. ये सभी फीचर्स आपको फॉर्चूनर के इंडियन वेरिएंट में देखने को नहीं मिलेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.