Automobile industry | यदि आपका भी हुंडा क्रेटा घर लाने का सपना देख रहे है तो ये सपना आपका साकार होगा. अब आप हुंडा क्रेटा का इतना कम बुकिंग अमाउंट देकर इसे घर ले जा सकते है. Hyundai Creta भारत की सबसे पॉप्युलर और सफल एसयूवी कारों में शामिल है. भारत में इस कार का मुकाबला किआ सेल्टॉस (Kia Seltos) और टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) जैसी कारों से होता है.
बता दें वर्तमान में हुंडा क्रेटा इंडिया की बेस्टसेलिंग कारों में आती है. साथ ही यह कंपनी की सबसे सफल गाड़ियों में से एक है. हुंडा के इस सेगमेंट को भी लोगो द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. जिसके चलते इसकी काफी बिक्री भी देखने को मिली है. बीते कुछ समय से इसकी काफी डिमांड भी बढ़ गई है. कार के लुक, परफॉर्मेंस, माइलेज और कीमत शानदार होने से इसको काफी पसंद किया जा रहा है.
इतनी देनी होगी EMI
वही अब लोगो की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनी ने इसका डाउनपेमेंट 50 हजार रूपये तय किया है. यानि अब मात्र 50 हजार के बुकिंग अमाउंट में आप हुंडा क्रेटा को अपने घर ले जा सकते है. यदि आप Hyundai Creta E पेट्रोल को खरीद रहे तो आपको पचास हजार के डाउनपेमेंट में 9.8 फीसदी के बैंक लोन के हिसाब से 5 साल के लिए हर महीने 22,738 रुपए की ईएमआई (EMI) देनी होगी. और फाइनैंस कराने पर आपको 5 साल में करीब 2,89,149 लाख रुपये का ब्याज देना होगा.
ये होगी कीमत और फीचर्स
वही अगर बात करें इस Hyundai Creta E पेट्रोल की कीमत और फीचर्स की तो इस कार की रेंज 1.5 MT E वेरिएंट से शुरू होती है. जिसकी कीमत 10,23,000 रुपए है. वही टॉप-स्पेक 1.4 डीसीटी एसएक्स (ओ) वेरिएंट की कीमत 17,94,000 रुपये तो क्रेटा डीजल रेंज 1.5 एमटी ई की रेंज 10,70,100 रुपये और टॉप-स्पेक 1.5 एटी एसएक्स (ओ) की कीमत 17,85,000 रुपये है.
नई Hyundai Creta E पेट्रोल में आपको तीन इंजन ऑप्शन 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन , 1.5-लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन दिए गए है. वही इस गाड़ी का माइलेज भी काफी शानदार है. इस गाड़ी के फ्रंट में 3डी कैस्केड ग्रिल, बड़े एलईडी हेडलैम्प, नए स्प्लिट एलईडी डीआरएल मौजूद है. साथ ही इसमें 6-एयरबैग्स, और रिवर्स कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए है. इसके अलावा क्रेटा में प्रीमियम फीचर सनरूफ भी दिया गया है. कंपनी ने इस कार को 10 कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.