SUV Grand Vitara की प्री-बुकिंग: मात्र 11 हजार में कराये बुक, 20 जुलाई को उठेगा पर्दा

ऑटोमोबाइल, SUV Grand Vitara | मारुति की गाड़ियां आज भी बाजार में लोगों की पहली पसंद है. ऐसे में अपने ग्राहकों की पसंद का ख्याल रखते हुए मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने सोमवार को अपनी अपकमिंग प्रीमियम SUV ग्रैंड विटारा की बुकिंग शुरू कर दी है. जिसको आप मात्र 11 हजार रूपये देकर बुक करा सकते है. वही कंपनी अपनी इस न्यू SUV ग्रैंड विटारा (SUV Grand Vitara) से 20 जुलाई को पर्दा हटाएगी. ऐसे में ग्राहकों में इसको लेकर उत्साह और अधिक बढ़ गया है.

Maruti Suzuki Plant

बता दें ग्राहक SUV ग्रैंड विटारा की बुकिंग किसी भी नेक्सा शोरूम से या इसकी वेबसाइट के जरिये लॉगिन करके न्यू एसयूवी की बुकिंग करा सकते है. बताया जा रहा है मारुति सुजुकी की यह न्यू एसयूवी ग्रैंड विटारा टोयोटा अर्बन क्रूजर हायरायडर, हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी. वही कंपनी ने इस बार ग्रैंड विटारा में काफी जबरदस्त फीचर जोड़े है.

ये होंगे एडवांस फीचर

रिपोर्ट्स के मुताबिक 2022 ग्रैंड विटारा एसयूवी में HyRyder जैसे फीचर हो सकते है. ऐसे में अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि इस गाड़ी का इंटीरियर और एक्स्टीरियर लुक काफी शानदार दिखने वाला है. यानि न्यू SUV ग्रैंड विटारा एक्सटीरियर शेड और स्पोर्ट एक्सटीरियर लुक में नजर आएगी. इस गाड़ी में आपको 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, हेड्स-अप-डिस्प्ले, वेन्टिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस चार्जर, इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे एडवांस फीचर दिए है. वही अगर बात की जाय इसके इंजन की तो यह 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड इंजन के साथ पेश किया जा सकता है.

इतनी होगी कीमत

बताया जा रहा है न्यू SUV ग्रैंड विटारा को 10-11 लाख की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया जा सकता है. वही अगस्त तक इसके प्रोडक्शन की उम्मीद जताई जा रही है. इसका प्रोडक्शन कर्नाटक के बिदादी प्लांट में होगा. कंपनी को भी अपनी इस न्यू एसयूवी से मार्केट में अच्छी सेल की उम्मीद है. ऐसे में इसके प्रोडक्शन पर भी काफी जोर दिया जा रहा है. मालूम हो इससे पहले मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा को ‘ब्रेजा’ नाम से रिलॉन्च कर चुकी है. जिसकी एक्स शो – रूम कीमत 7,99,000 रुपए है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.