Maruti Suzuki ने लांच की New Alto K10 कार, पढ़े इस कार के शानदार फीचर्स

ऑटोमोबाइल डेस्क | मशहूर कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कारों को काफी पसंद किया जाता है. ऐसे में कंपनी भी अपने ग्राहकों की पसंद का ख्याल रखते हुए समय-समय पर अपडेट फीचर्स के साथ न्यू मॉडल लांच करती रहती है. इसी बीच मारूति सुजुकी ने भारतीय बाजार में अपने सबसे अधिक बिक्री वाले मॉडल New Alto K10 की लांचिग कर दी है. कंपनी ने इस बार अपने इस न्यू मॉडल को बेहद शानदार फीचर्स के साथ उतारा है.

Maruti Suzuki Alto K10

मालूम हो कंपनी 2020 में अपना ऑल्टो K10 का प्रोडक्शन बंद कर चुकी है. और अब इसे अपडेटेड वर्जन में उतारा गया है. वही अभी हाल ही में 18 अगस्त को कंपनी ने नई आल्टो लांच की है. वही लांचिंग के मौके पर कंपनी के Sales & Marketing हेड शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि भले ही आज ग्राहकों की पहली पसंद SUV गाड़ियां बनी हुई है, लेकिन शुरुआती यानि एंट्री लेविल पर आज भी Alto का दबदबा बना हुआ है. साथ ही उन्होंने बताया अब 43 लाख से ज्यादा लोग आल्टो खरीद चुके है. ऐसे में इसकी कामयाबी बताने की बात ही नहीं बनती है. वही लॉंचिंग के मौके पर जब शशांक श्रीवास्तव से पूछा गया कि जब एंट्री लेविल पर आज कई गाड़ियां मौजूद है तो लोग New Alto K10 कार की क्यों खरीदें तो इसको लेकर उन्होंने जवाब दिया –

माइलेज और स्पेस बेहतर

इस गाडी की पहली खासियत यह है कि पुरानी K10 के मुकाबले इसमें स्पेस ज्यादा है. न्यू ऑल्टो की लंबाई 3530 mm है. जबकि पुरानी आल्टो में 3545 mm लंबाई है. हालाँकि पुराने और नए मॉडल की चौड़ाई एक बराबर 1490 mm है, वही अगर हाइट (Height), Wheelbase की बात की जाय तो नई ऑल्टो उसमे भी दमदार है. इसके अलावा नई ऑल्टो का माइलेज भी बेहतर है. जहां पुरानी ऑल्टो (Petrol) में 22.05km/l माइलेज के साथ आती है. वही नई ऑल्टो में 24.90km/l माइलेज की सुविधा मौजूद है.

डिज़ाइन और इंजन

कंपनी ने बताया न्यू ऑल्टो का लुक बेहद आकर्षक है. ऐसे में ये हर वर्ग के लोगो को पसंद आयेगी. इस कार की हाईट थोड़ी अधिक होने से इसका लुक अलग से निखर कर आता है. साथ ही इस बार इस गाड़ी में फ्रंट ग्रिल और फ्रंट लाइट का न्यू ऑप्शन भी दिया गया है. वही गाड़ी का बैक लुक स्पोर्टी है. वही अगर बात की जाय इसके इंजन की तो न्यू ऑल्टो का इंजन बेहद दमदार है.  नई 2022 ऑल्टो K10 में आपको 1.0L K10C इंजन दिया गया है. जो कि आपको सेलेरियो और एस-प्रेसो जैसी कारों में देखने को मिलता है. वही न्यू अल्टो में आपको 65.7 hp की पावर जेनरेट की सुविधा मिलेगी. मारुति सुजुकी की ऑल्टो कार का यह न्यू वर्जन कंपनी के अपडेटेड प्लेटफॉर्म Heartect पर बेस्ड है.

दुसरे हाईटेक फीचर्स और कीमत

कंपनी ने इस New Alto K10 कार में कई हाईटेक फीचर्स जोड़े है. जो कि इसके लुक और ड्राइविंग दोनों को बेहद शानदार बनाते है. न्यू ऑल्टो में शिफ्ट गियर जैसा शानदार फीचर दिया गया है. इसके साथ ही इसमें एंटी ब्रेकिंग सिस्टम समेत 15 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मौजूद है. इसके अलावा स्टीयरिंग पर ही इंफोटेनमेंट सिस्टम का माउंटेड कंट्रोल फीचर भी दिया जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.