Mahindra Scorpio N: भारत में महिंद्रा स्कॉर्पियो N हुई लांच, 30 जुलाई से प्री- बुकिंग शुरू

टेक डेस्क, Mahindra Scorpio N |  महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने आखिरकार अब जाकर अपनी बिग डैडी न्यू एसयूवी कार स्कॉर्पियो एन (Mahindra Scorpio N) की भारत में लांचिंग कर दी है. लंबे समय से लोग महिंद्रा की इस एसयूवी कार का इंतजार कर रहे थे. ऐसे में अब जाकर उन लोगो का इन्तजार खत्म हुआ है. वही बताया जा रहा है आगामी 30 जुलाई से महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की प्री बुकिंग शुरू हो जाएगी. यानि कंपनी त्यौहारों से पहले इस कार की बुकिंग शुरू कर देगी. मात्र 25 हजार रूपये में आप महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की प्री बुकिंग करा सकते है. ग्राहकों को इसकी प्री – बुकिंग के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन सुविधाएं मिलेंगी.

mahindra

महिंद्रा स्कॉर्पियो शुरुआती कीमत

बता दें  महिंद्रा स्कॉर्पियो एन (Mahindra Scorpio N) को शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये के साथ लांच किया गया है. जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत करीब 19.49 लाख रुपये है. रिपोर्ट्स के मुताबिक महिंद्रा ने अपनी इस न्यू एसयूवी (SUV) कार में कई शानदार फीचर्स जोड़े है, लेकिन जो फीचर्स सबसे अधिक ट्रेंड में है वो है सनरूफ फीचर क्यूंकि पहली बार महिंद्रा के स्कॉर्पियो के किसी वेरिएंट में सनरूफ फीचर दिया है. ऐसे में इसकी मार्केट में और अधिक डिमांड बढ़ सकती है.

Mahindra Scorpio N बिल्कुल नया मॉडल है. महिंद्रा ने इस बार न्यू एसयूवी स्कॉर्पियो में सीट से लेकर इंटीरियर सब चीज़ों में बदलाव के साथ उतारा है. नई स्कॉर्पियो में आपको कमांड सीट की सुविधा मिलेगी. जिसकी मदद से आप सीट में बैठने की पोजीशन को ऊँचा कर सकते है. इस किसी भी एसयूवी (SUV) का खास फीचर होता है. इसके अलावा न्यू स्कॉर्पियो का दरवाजा पीछे की ओर से नहीं खुलेगा साथ ही पीछे जाने के लिए सीट फोल्ड करने की भी जरूरत नहीं होगी. क्यूंकि कंपनी ने इस बार पीछे की सीट पर जाने के लिए अलग से स्पेस दिया है.

न्यू SUV स्कॉर्पियो शानदार फीचर्स

इसके अलावा इस एसयूवी कार में आपको 17.8 सीएम का क्लस्टर, प्रीमियम और स्पेसियस इंटीरियर, इंटेलिजेंट 4X टेरेन मैनेजमेंट सिस्टम, पावरफुल डीजल और पेट्रोल पावरट्रेन्स, मल्टीपल ड्राइव मोड और अन्य शानदार फीचर्स मिलेंगे. वही इंजन की बात की जाय तो इस न्यू स्कॉर्पियो एन में  2.0-लीटर mStallion चार-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन की सुविधा मौजूद है. ये इंजन XUV700 और Thar में भी लगे हैं. इसके साथ ही इस गाडी में आपको ब्लैक लेदरेट सीट्स, सेगमेंट में सबसे चौड़ा सनरूफ, 20.32 सीएम का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 6 एयर बैग, चारों ओर डिस्क ब्रेक, 3डी साउंड से लैस सोनी के 12 प्रीमियम स्पीकर, अलेक्सा एनेबल्ड व्हाट3वर्ड्स जैसे शानदार फीचर्स भी दिए जा रहे है.

बताया जा रहा है आगामी 5 जुलाई को देशभर के 30 प्रमुख शहरों में नई स्कॉर्पियो एन की टेस्टिंग शुरू होगी और फिर बाकी शहरों में धीरे-धीरे इसकी टेस्टिंग शुरू हो जाएगी. न्यू महिंद्रा स्कॉर्पियो एन Mahindra India Design Studio में तैयार की गई है. बताया जा रहा है महिंद्रा की यह न्यू स्कॉर्पियो कार एसयूवी सेगमेंट की MG Hector, Tata Safari, Hyundai Alcazar और Jeep Compass जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी. वही इसके शानदार न्यू फीचर्स से इस गाड़ी की मार्किट में और ज्यादा डिमांड देखने को मिल सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.