Mahindra Scorpio N इसी महीने होगी लांच, टीजर वीडियो में सामने आया ये शानदार न्यू फीचर

ऑटोमोबाइल, Mahindra Scorpio N Launching | महिंद्रा की गाड़ियां लोगो के बीच काफी पसंद की जाती है. इसी के चलते कंपनी भी अपने ग्राहकों के लिए नए- नए मॉडल पेश करती रहती है. इसी बीच अब बहुत जल्द महिंद्रा अपनी नई एसयूवी कार की लॉन्चिंग करने जा रही है. मार्केट में इन दिनों एसयूवी गाड़ियों का काफी क्रेज है. वही महिंद्रा की स्कॉर्पियो को लोगो ने काफी पसंद किया था. इसी को देखते हुए कंपनी ने इसका अपडेट वर्जन निकाला है. जिसका नाम महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन (Mahindra Scorpio -N) है. जिसकी लॉन्चिंग इसी महीने होने जा रही है. आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) की कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) का दावा है कि उसकी ये एसयूवी मार्केट में बाकी सब पर भारी पड़ेगी. जिसके चलते कंपनी ने इसे ‘बिग डैडी ऑफ एसयूवी’ (Big Daddy of SUVs) नाम दिया है.

mahindra scorpio n suv car

ये न्यू फीचर आया सामने

बता दें महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन (Mahindra Scorpio -N) की लांचिंग 27 जून को होगी. वही अभी हाल ही में Mahindra Scorpio -N का एक टीजर सामने आया है. जिसमे इस गाडी के एक नए फीचर से पर्दा उठ गया है. वही इसके टीजर में एक बार फिर बिग – बी यानि अमिताभ बच्चन की आवाज सुनने को मिली. इस टीजर वीडियो में डिनर टेबिल और सड़क की काफी अच्छी तुलना की गई है. वीडियो में बताया गया है कि सड़क पर और घर की डिनर टेबिल पर हमेशा सीट ऑफ़ अथॉरिटी (Seat of Authority) की जगह फिक्स होती है. दरअसल, कंपनी ने इस टीजर वीडियो के जरिये यह बताया है कि महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन (Mahindra Scorpio -N) में लोगो को सबसे ऊँची कमांड सीट दी जाएगी.

आसान भाषा में बताया जाये तो कमांड सीट का मतलब होता है जिस सीट की बैठने की पोजीशन ऊँची हो. आमतौर पर सूडान और अन्य छोटी गाड़ियों में ये फीचर नहीं होता है. लेकिन एसयूवी गाड़ियों में ये इम्पोर्टेन्ट फीचर होता है. ऐसे में स्कॉर्पियो-एन में भी आपको ये फीचर देखने को मिलेगा. इस फीचर से सबसे ज्यादा लंबे लोगो को गाड़ी चलाने में फायदा मिलता है. महिंद्रा की ये नई एसयूवी कार Mahindra Thar और Mahindra XUV700 जैसी एसयूवी गाड़ियों के बीच रेंज में भी फिट बैठेंगी. कंपनी इसमें 6 या 7 सीटिंग दे सकती है. हालांकि अभीतक इस गाडी के इंजन और फीचर्स की डिटेल सामने नहीं आई है. वीडियो के जरिये केवल आप गाड़ी का इंटीरियर देखने को मिला.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.