Hyundai Grand Creta 2022 Launch | साउथ कोरिया (South Korea) की फेमस कार निर्माता कंपनी ह्यूंदै (Hyundai) ने Hyundai Creta का न्यू मॉडल लांच किया है. हाल ही में लांच किये गए इस मॉडल का नाम Hyundai Grand Creta 2022 है. यह एक SUV गाडी है. हालाँकि ह्यूंदै ने अपने इस न्यू मॉडल की लांचिंग दक्षिण अफ्रीका में ही की है. परंतु बहुत जल्द कंपनी इस मॉडल में भारतीय बाजार में भी उतारने की तैयारी कर रही है.
बता दें ह्यूंदै द्वारा पेश की गई यह Hyundai Grand Creta कंपनी के ही Alcazar मॉडल जैसी दिखती है. कंपनी ने Hyundai Alcazar को 1 साल पहले ही भारत में लांच किया था. ह्यूंदै के इस मॉडल को भी ग्राहकों ने काफी पसंद किया था. शुरुआत में एल्कजार को ग्रैंड क्रेटा के नाम से यहीं बेचा गया था. इसके अलावा मिली जानकारी के मुताबिक ह्यूंदै की बाकि गाड़ियों की तरह ही ह्यूंदै ग्रेंड क्रेटा का प्रोडक्शन भारत में ही किया जायेगा. और फिर यही से यह साउथ कोरिया मार्केट में निर्यात होगा.
Hyundai Grand Creta 2022 फीचर्स
नई ह्यूंदे ग्रेंड क्रेटा में आपको कई शानदार फीचर्स दिए गए है. इस SUV कार को साउथ कोरिया में 7 और 6 सीटर की सुविधा के साथ उतारा गया है. वही इस बार इस गाडी का केबिन काफी बड़ा दिया गया है. इसके साथ ही गाड़ी में आपको 2 इंजन के ऑप्शन मिलेंगे. जिनमें से एक 2.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है और दूसरा 1.5-लीटर टर्बो-डीजल इंजन होगा. इस कार की लंबाई करीब 200 मिमी लंबी है. इस बार कंपनी ने ग्रेंड क्रेटा को 150 मिमी लंबे व्हीलबेस के साथ लांच किया है. साथ ही इसमें 180 लीटर का बूटस्पेस भी दिया गया है. इसका नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 156bhp की पावर और 191Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. बताया जा रहा है इस कार की एक्सशोरूम कीमत 16.3 लाख रुपये है. क्रेटा और किआ सेल्टोस की तरह ही नई ह्यूंदै ग्रैंड क्रेटा K2 प्लेटफॉर्म पर आधारित है. अब बहुत जल्द ह्यूंदे भारत में चार नई SUV गाड़ियां लेन वाली है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.