Hyundai Cars June 2022 Waiting Period | यदि आप भी हुंडई की कारों के शौकीन है तो यह खबर आपके लिए काम की साबित होगी. दरअसल, बीते महीनों से भारत में हुंडई की गाडियो की अच्छी खासी बिक्री देखने को मिल रही है. ऐसे में हुंडई की कुछ शानदार कारों ने बिक्री में अच्छी कमाई कर ली है. जिनमे हैचबैक सेगमेंट में Hyundai Grand i10 Nios, मिड साइज SUV सेगमेंट में Hyundai Creta और प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में i20 शामिल है. ऐसे में इन गाड़ियों के कॉम्पोनेंट्स शॉर्टेज की वजह से प्रोडक्शन प्रभावित हो रहा है. जिसके चलते हुंडई की इन गाड़ियों का वेटिंग पीरियड हर दिन बढ़ता जा रहा है. आज हम आपको इन गाड़ियों के वेटिंग पीरियड की लिस्ट बताने जा रहे है.
कंपनी ने बताया यदि आप हाल फ़िलहाल में हुंडई की कोई कार लेने का सोच रहे है तो जून 2022 में आपको इंतजार देखने को मिल सकता है. हुंडई की जिन गाड़ियों में आपको जून 2022 महीने में वेटिंग मिल सकती है. उनमे Hyundai Creta और Alcazar, Hyundai की CNG कारें शामिल है. ऐसे में कंपनी द्वारा इन कारों पर आपको वेटिंग पीरियड मिल सकता है. आइये अब जाने लेते है ये वेटिंग पीरियड कितना रहेगा.
इन गाड़ियों पर मिलेगा वेटिंग पीरियड
Hyundai Creta और Alcazar पर वेटिंग पीरियड– जून 2022 में Hyundai Alcazar के वेटिंग पीरियड की बात करें, यदि आप Hyundai Alcazar का पेट्रोल वर्जन लेने का सोच रहे है तो आपको फाइनल डिलीवरी के लिए 2 से 10 हफ्ते का इंतजार करना पड़ सकता है. डीजल वर्जन मॉडल पर 6 से 14 हफ्ते का वेटिंग पीरियड दिया जायेगा. इसके अलावा यदि आप Hyundai Creta ले रहे है तो जून 2022 में इसके पेट्रोल वर्जन मॉडल के लिए 10 से 30 हफ्ते का वेटिंग पीरियड और डीज़ल मॉडल पर 20 से 30 हफ्तों का इंतजार करना पड़ सकता है.
Hyundai की CNG कारों पर वेटिंग – यदि आप हुंडई की CNG कार लेने का मन बना रहे है तो जून 2022 में आपको Hyundai की सबसे फेमस सेडान Aura CNG को खरीदने पर 8 से 10 हफ्ते का फाइनल डिलीवरी टाइम दिया जा सकता है. इसके अलावा हुंडई की लोकप्रिय CNG कार Grand i10 Nios CNG को लेने पर आपको 4 से 6 हफ्ते तक का इंतजार करना पड़ सकता है. वही सेडान Hyundai i20 के पेट्रोल वेरिएंट्स पर 6 से 8 हफ्ते और i20 iVT पर 8 से 10 हफ्ते की वेटिंग चल रही है. इसके अलावा i20 DCT वर्जन को खरीदने पर 10 से 12 हफ्ते जबकि i20 के डीजल इंजन मॉडल के लिए 8 से 10 हफ्ते का वेटिंग पीरियड दिया जा सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.