ऑटोमोबाइल जगत | भारत में हीरो स्प्लेंडर के बाद होंडा एक्टिवा की सबसे अधिक डिमांड है. इसी के चलते इस स्कूटर की सबसे अधिक बिक्री होती है. वही अब कंपनी ने होंडा एक्टिवा का 125cc सेगमेंट मार्केट में पेश किया है. इसको आप यदि आप लेने की सोच रहे है तो कम लोन लेकर भी इसको खरीद सकते है. जिसमे आपको बेहद ही कम EMI की किश्तें देनी होगी. इसके अलावा आप इसे मात्र 10 हजार रूपये के डाउनपेमेंट के साथ अपने घर ले जा सकते है.
बता दें कंपनी ने होंडा एक्टिवा 125cc को भारत में 5 शानदार वेरिएंट के साथ पेश किया गया है. बात करें इसकी कीमत की तो इसकी ऑन रोड प्राइस 85,791 रूपये से लेकर 95,051 रूपये तक है. इसमें शानदार लुक और फीचर्स के साथ 50 से 55 kmpl का जबरदस्त माइलेज दिया गया है. होंडा एक्टिवा 125cc में 124cc का इंजन है. जो कि 8.29 PS की पावर और 10. 3 Nm तक टार्क जेनरेट कर सकता है. इस स्कूटर का बिक्री में मुकाबला सुजुकी और यामाहा के पॉपुलर स्कूटर से किया गया है.
जानकारी के लिए बता दें जो लोग 10 हजार रुपये के डाउनपेमेंट को देकर इसे खरीदना चाहते है, उनको 79,685 रुपये लोन मिलेगा और फिर उनको 3 साल के लिए 9.7 ब्याज दर से 2,858 रुपये महीने की ईएमआई देनी होगी. यानि आपकी 3 साल में 22,057 ब्याज देनी होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.