Automobile Desk, Honda Activa 7G | आज बात करने वाले हैं भारत में सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली होंडा की एक्टिवा के बारे में. जी हां दोस्तों, होंडा की एक्टिवा को वर्ष 2000 में लॉन्च किया गया था. साथ ही साथ में हम आपको मुख्य रूप से जानकारी दें दे कि जापान की कंपनी होंडा के द्वारा एक्टिवा को भारत में पेश किया गया है. जापान की कंपनी द्वारा लांच की गई इस स्कूटर को भारत में दोपहिया वाहन के तौर पर सबसे ज्यादा खरीदा जाता है.
जाने क्यों एक्टिवा को खरीदा जाता है सबसे ज्यादा?
इस दो पहिया वाहन के सबसे अधिक खरीदे जानें के पीछे मुख्य कारण यही है कि बीते 21 वर्षों में इसे हर वर्ष अपडेट किया गया है. हाल ही में मीडिया रिपोर्ट द्वारा साझा की गई जानकारी के आधार पर कहा जा सकता है कि थोड़े ही दिनों में एक्टिवा की तरफ से होंडा एक्टिवा का बिल्कुल नया 7g मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कम्पनी की तरफ़ से की जा रही है.
इसी दौरान हम आपको बता दें कि वायरल हुई वीडियो में 7g एक्टिवा को लेकर काफ़ी नई जानकारी सामने आई है जिसमें 7g एक्टिवा की नई कीमत, अपडेटेड फीचर्स और माइलेज को लेकर दावा किया गया है. साथ ही साथ हम आपको जानकारी दे दें की वर्तमान समय की मार्केट में अलग- अलग तरह के सस्ते एवं महंगे दोपहिया वाहन मौजूद हैं परंतु, जापान की कंपनी द्वारा लांच की गई होंडा की एक्टिवा भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली दोपहिया स्कूटर बनी हुई है.
इसका मुख्य कारण केवल यही है कि होंडा एक्टिवा की मेंटेनेंस काफी किफायती और बजट फ्रेंडली है. इसी क्रम में यदि हम होंडा एक्टिवा 6g की कीमत पर चर्चा करे तो बता दें कि इसकी शुरुआती कीमत 69,645 रूपए है यानी केवल सत्तर हजार रुपए की कीमत पर आप इसे ख़रीद सकते हैं.
जानें क्या है 7G Activa की कीमत
इसी बीच हम आपको आवश्यक रूप से जानकारी दे दे कि यदि 7g एक्टिवा के दाम की बात करें तो इसकी कीमत 75000 रूपए के करीब बताई जा रही है. अभी 75000 रूपए की कीमत का केवल अनुमान लगाया जा रहा है, कंपनी की तरफ से पुष्टि नहीं की गई है. ऐसा कहा जा रहा है कि इस एडिशन वाली एक्टिवा 55 किमी प्रति लीटर का माइलेज और 85 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड देने में सक्षम है.
2 वेरिएंट्स में पेश होगी 7G Activa
बता दें कि 7G Activa कुल दो वेरिएंट्स में मौजूद हैं. एसटीडी और टॉप वेरिएंट एक्टिवा 6जी डीलक्स आ रही है. साथ ही साथ आपकों अवगत करा दे कि इसमें बीएस6 फ्यूल इंजेक्शन के साथ नया 109.5lcc इंजन भी दिया गया है.
क्या है 7G Activa में खास
अंत में हम आपको बता दें कि इसके सामने के सस्पेंशन में 12 इंच के पहिये के साथ आगे की ओर टेलिस्कोपिक फोर्क का भी प्रयोग किया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.