Kishan news: हरियाणा सरकार की मदद से किसान शुरू करते हैं ये कारोबार, एक पेड़ से कमाएंगे 5 लाख

हरियाणा। Kishan news| भारत एक कृषि प्रधान देश है लेकिन क्या किसान भाई पैसा कमाने में सक्षम हैं. आज हम लेकर आए हैं. खेती का ऐसा बिजनेस आइडिया जिसे शुरू करने के बाद किसान हर महीने अच्छी खासी कमाई कर सकेंगे. खास बात यह है कि इस कारोबार में थोड़ा शुरुआती निवेश करना होगा और फिर साल दर साल मुनाफा होगा. खासकर हरियाणा में किसानों को इस व्यवसाय से जोड़ने के लिए राज्य सरकार की ओर से एक योजना चलाई जा रही है.

Fasal Katai Kisan

दरअसल हम बात कर रहे हैं. चंदन की खेती के बिजनेस प्लान की। भारतीय बाजार में चंदन की मांग बहुत अधिक है. चंदन की छड़ें बहुत अधिक कीमत पर बेची जाती हैं. इसके साथ ही चंदन से कई आयुर्वेद, सौंदर्य उत्पाद भी बनाए जाते हैं. मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक एक लाख रुपये के निवेश से चंदन की खेती शुरू की जा सकती है. 10-15 साल बाद चंदन का पेड़ आपको कई गुना अधिक लाभ देगा. सिर्फ एक पेड़ से आप 5 लाख कमा सकते हैं. आपको बता दें कि चंदन की खेती के लिए हरियाणा सरकार सहायता दे रही है. सरकार की ओर से प्लांट खरीदने, ड्रिप इरिगेशन सिस्टम और पानी के टैंकर बनाने के लिए सब्सिडी दी जा रही है. इस सरकारी योजना का लाभ उठाकर किसान बहुत ही कम लागत में इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं.

निवेश और कमाई

आपको अपनी किसी भी नर्सरी में लगभग 100 से 150 रुपये में चंदन का पौधा मिल जाएगा क्योंकि चंदन एक परजीवी पौधा है, इसलिए यह जमीन पर अपने आप जीवित नहीं रह सकता है। इसके लिए आपको होस्ट प्लांट खरीदना होगा, जो आपको 50 रुपये तक की कीमत पर मिल जाएगा। पेड़ की लकड़ी को लगभग 15-20 साल बाद काटा जा सकता है। एक पेड़ से 15-20 किलो लकड़ी आसानी से निकाली जा सकती है। चंदन की लकड़ी 26 हजार से 30 हजार रुपये प्रति किलो के भाव से बाजार में बिक रही है. यानी एक किसान एक पेड़ से आसानी से 5-6 लाख रुपये कमा सकता है.

चंदन की खेती कैसे शुरू करें

किसान जैविक और पारंपरिक तरीके से चंदन की खेती शुरू कर सकते हैं. पेड़ को जैविक रूप से विकसित होने में 10 से 15 साल लगते हैं. जबकि पारंपरिक तरीके से पेड़ 20-25 साल में परिपक्व हो जाता है. 8 साल बाद पेड़ से खुशबू आने लगती है.जिसके बाद आपको इन पेड़ों की रक्षा करनी होती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.